एक्ट्रेस श्रिया सरन ने सोशल मीडिया पर लोगों के ड्रामे से बचने के लिए दिए मजेदार टिप्स.

मुंबई, 11 मार्च । सोशल मीडिया पर लोगों के ड्रामे से बचने के लिए एक्ट्रेस श्रिया सरन ने कुछ मजेदार टिप्स दिए हैं। श्रिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ड्रामा से बचने के तरीके पर एक मीम शेयर किया है।उन्होंनेे लिखा, दिन में एक गैलन पानी पीने से आपको अन्य लोगों के नाटक से बचने में मदद मिलती है, इसका कारण यह है कि शख्स बाथरूम का उपयोग करने में व्यस्त रहेगा।मीम में आगे लिखा, हाइड्रेट रहो मेरे दोस्तोंश्रिया फिलहाल शोटाइम में दिखाई दे रही हैं। इसमें राजीव खंडेलवाल, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, विशाल वशिष्ठ, नीरज माधव, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। यह कैमरे के पीछे छिपी अनदेखी दुनिया की पड़ताल करता है।मिहिर देसाई और अर्चित कुमार द्वारा निर्देशित, यह शो धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। यह 8 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रहा है।
सियासी मियार की रापोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal