Sunday , November 23 2025

इराक में आईएस के हमले में इराकी सैनिक की मौत.

इराक में आईएस के हमले में इराकी सैनिक की मौत.

\बगदाद, 30 मार्च । इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में एक सैन्य अड्डे पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में शुक्रवार को एक इराकी सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। एक सुरक्षा सूत्र ने यह जानकारी दी।
किरकुक प्रांत के पुलिस कमांड के मेजर साद अल-ओबैदी ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि हमला शाम को हुआ। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने किरकुक के दक्षिण-पश्चिम में स्थित वादी अल-शाय के बीहड़ इलाके में एक सेना चौकी पर हमला किया।
श्री अल-ओबैदी ने कहा, “चौकी पर सैनिकों की हमलावरों के साथ भीषण झड़प हुई और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
उल्लेखनीय है कि 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन आईएस के आतंकवादी शहरी केंद्रों में घुस गए हैं। यहां के रेगिस्तान और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ लगातार गुरिल्ला हमले होते रहते हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट