ऑडिशन में रिजेक्ट हुईं राशा थडानी, फिर भी मिली फिल्म..

मुंबई, 08 अप्रैल। बॉलीवुड में मौजूदा समय में एक्टर्स से ज्यादा चर्चा स्टारकिड्स की होती है। कई स्टारकिड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। इससे नेपोटिज्म का विवाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है। एक स्टारकिड ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बावजूद फिल्म मिली। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है।
90 के दशक की एक प्रमुख अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इस समय चर्चा में हैं। राशा जल्द ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगी। उनके फैंस पहले से ही उनकी खूबसूरती के कायल हैं। साथ ही कैमरे के सामने राशा का आत्मविश्वास हमेशा सराहनीय रहता है। राशा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में पहली बार बताया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली।
उन्होंने कहा, “ऐसा कोई तरीका नहीं है कि गट्टू सर उर्फ अभिषेक कपूर किसी को फिल्म में लेंगे। मैंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। मेरा ऑडिशन इतना खराब था कि मैं बता नहीं सकती लेकिन अभिषेक कपूर ने शायद मुझमें कुछ ऐसा देखा, जिससे फिल्म बने। उन्होंने मुझे कास्ट किया। मैं अभिषेक सर की शुक्रगुजार हूं। उन्होंने मुझमें कुछ देखकर ही साइन किया होगा। वह इंडस्ट्री के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने मुझे ये मौका दिया मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राशा थडानी अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। राशा ने अभिनेत्री बनने का फैसला किया है। दूसरी ओर, उनकी मां रवीना टंडन भी जबरदस्त वापसी के साथ नई पारी की शुरुआत की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal