आकाश एजुकेशनल सर्विसेज ने दीपक मेहरोत्रा को एमडी, सीईओ किया नियुक्त..

नई दिल्ली, 08 अप्रैल । शिक्षण प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू समूह की कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने दीपक मेहरोत्रा को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सितंबर 2023 में अभिषेक माहेश्वरी के कंपनी से इस्तीफा देने के बाद से आकाश में सीईओ का पद रिक्त था। कंपनी ने एक बयान में कहा, मेहरोत्रा ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाल लिया है।
बायजू के संस्थापक एवं चेयरमैन बायजू रविन्द्रन ने कहा, ‘‘पियर्सन इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में उनका व्यावसायिक कौशल व शानदार रिकॉर्ड आकाश बायजू के विकास का आगे बढ़ाने में मदद करेगा…’’
मेहरोत्रा के पास एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं), दूरसंचार और शिक्षा क्षेत्र में काम करने का अनुभव है। मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘मैं शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी एईएसएल से जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं…’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal