Thursday , January 29 2026

फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिये मिल रही तारीफ से भावुक हुयी परिणीति चोपड़ा…

फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिये मिल रही तारीफ से भावुक हुयी परिणीति चोपड़ा…

मुंबई, 15 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिये मिल रही तारीफ से भावुक हो गयी हैं।
बॉलीवुड फिल्मकार इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अहम भूमिका में हैं। ‘अमर सिंह चमकीला’ पंजाब के रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर सिंह चमकीला पर आधारित है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ, अमर सिंह की भूमिका में हैं, जबकि परिणीति अमर सिंह की पत्नी अमरजोत कौर बनी हैं। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिये मिल रही तारीफ से परिणीति चोपड़ा भावुक हो गयी हैं।
परिणीति चोपड़ा ने भावुक होकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में परिणीति चोपड़ा ने ‘अमर सिंह चमकीला’ के सेट की बीटीएस फोटो शेयर कर कैप्शन लिखकर बताया है कि उनके आंसू नहीं थम रहे हैं।परिणीति चोपड़ा फोटोज में इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ के साथ पोज करतीं और मस्ती करती नजर आ रही हैं। परिणीति ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा,कंबल में लिपटी हूं और आपके शब्दों, कॉल और फिल्म रिव्यूज से अभिभूत हूं (मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं) परिणीति इज बैक, यह शब्द तेजी से गूंज रहे हैं।ऐसा नहीं सोचा था, हां मैं वापस आ गई हूं और कही नहीं जाने वाली हूं।

सियासी मियार की रीपोर्ट