फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी, सूर्या के दोहरे किरदार की झलक देखकर फैंस हुए उत्साहित...

मुंबई, 16 अप्रैल। तमिल सुपरस्टार सूर्या के फैंस उनकी फिल्म कंगुवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब फैंस की बेताबी को देखते हुए फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। सूर्या ने भी इसे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया है। इसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। हालांकि, पोस्टर में सिरुथाई शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, जिससे प्रशंसकों को थोड़ी निराशा भी हुई है। जारी किए गए पोस्टर में अभिनेता डबल रोल में नजर आ रहे हैं। उनका एक किरदार 500 साल पुराना तो वहीं दूसरा किरदार मौजूदा समय का नजर आ रहा है। कांगुवा के नए पोस्टर में सूर्या के दोहरे किरदारों का आमना-सामना होता दिख रहा है और उनके पास अपने-अपने समय का एक हथियार भी हैं। कांगुवा एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जो वर्तमान को 500 साल पहले हुई घटना से जोड़ती नजर आएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कांगुवा को 300 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के वीएफएक्स के काम में अभी समय लगेगा, जिसकी वजह से इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की जा रही है।साथ ही, यह भी बताया जा रहा है कि फिल्म का कुछ पैचवर्क भी शूट किया जाना बाकी है और फिल्म का सीक्वल बनने की तैयारी है। इस फिल्म में बॉबी देओल नकारात्मक किरदार में नजर आएंगे। वहीं, दिशा पटानी इसमें मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखेंगी। मेकर्स ने कांगुवा को 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज की योजना बनाई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal