Sunday , September 22 2024

मध्यप्रदेश में छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार को..

मध्यप्रदेश में छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुक्रवार को..

भोपाल, । मध्यप्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में मतदान सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुक्रवार सुबह सात बजे से प्रारंभ होगा, जो शाम तक चलेगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और आज मतदान दल, मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं।
मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा, लेकिन नक्सली प्रभावित बालाघाट संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान सुबह सात से अपरान्ह चार बजे तक ही होगा।
राज्य में कुल 29 संसदीय क्षेत्र हैं और सभी में कुल चार चरणों में मतदान होगा। दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। तीसरे चरण में सात मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ संसदीय क्षेत्रों मतदान होगा।
राज्य के चौथे और अंतिम चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान 13 मई को कराया जाएगा। सभी सीटाें के लिए मतगणना चार जून को होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट