गढ़वा में हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, लोगों में आक्रोश..

गढ़वा, 21 अप्रैल । झारखण्ड में गढ़वा जिले के चिनियां वन क्षेत्र मे एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। चिनियां थाना क्षेत्र के चिरका टोला मे एक दर्जन से अधिक हाथियों का झुण्ड अचानक आ धमका, जिसके बाद गांव मे अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचा कर भागने लगे तभी महुआ चुन रहे दशरथ सिंह नामक एक व्यक्ति हाथी के सामने आ गया जिसे हाथी ने अपने पैरों तले कुचल दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही वन विभाग और पुलिस को लगी, तत्काल दोनों टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्ट मॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मौके पर ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि पिछले चार माह से हाथी इस इलाके मे तबाही मचाये हुए है, लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं। कभी आदमी को मार रहा है तो कभी घर गिरा रहा है तो कभी फसलों को नुकसान पंहुचा रहा है, हमलोग बेबस हो गए हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।
वहीं वन विभाग ने तत्काल सहायता के रूप मे दस हजार रूपए की आर्थिक मदद की, जबकि मुआवजा के लिए आश्वासन दिया, लेकिन हाथी भगाने पर चुप्पी साध गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal