Sunday , November 23 2025

केन्या में बाढ़ से देशभर में 76 लोगों की मौत..

केन्या में बाढ़ से देशभर में 76 लोगों की मौत..

नैरोबी, 28 अप्रैल । केन्या में पिछले दिनो आयी बाढ़ से मरने वालों की संख्या 76 लोगों तक पहुंच गई है। केन्या के मीडिया ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
द संडे स्टैंडर्ड समाचार पोर्टल ने शनिवार को बताया कि इसके अलावा, 29 लोगों को चोटें आई हैं, जबकि 19 अन्य लापता हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राकृतिक आपदा से नैरोबी काउंटी बुरी तरह प्रभावित हुई, लगभग 17,000 घर विस्थापित हो गए।

सियासी मियार की रीपोर्ट