Saturday , May 18 2024

फिल्म ‘मैदान’ ने 21वें दिन लगाई लंबी छलांग, कर डाला करोडो़ं में कलेक्शन, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत खराब…

फिल्म ‘मैदान’ ने 21वें दिन लगाई लंबी छलांग, कर डाला करोडो़ं में कलेक्शन, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत खराब…

मुंबई, 03 मई। अजय देवगन की ‘मैदान’ और अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 21 दिन हो चुके हैं. ये फिल्में रुस्लान, दो और दो प्यार और मैं लड़ेगा जैसी कई नई रिलीज फिल्मों के बीच भी कारोबार कर रही हैं. हालांकि इन दोनों की कमाई की रफ्तार भी बेहद धीमी है. चलिए यहां जानते हैं ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है? ’बड़े मियां छोटे मियां’ एक्शन से भरपूर फिल्म है. अक्षय़ और टाइगर ने रिलीज से पहले फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन भी किया था. जिसके बाद लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा देगी. लेकिन रिलीज के बाद सारी बाजी ही पलट गई. अक्षय और टाइगर ने फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस तो किए लेकिन फिल्म की कमजोर कहानी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई. 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं लेकिन ये अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का पहले हफ्ते का कलेक्शन 49.9 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते की कमाई 8.6 करोड़ रुपये रही .वहीं इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे हफ्ते के तीसरे मंडे 40 लाख और तीसरे मंगलवार 45 लाख का कलेक्शन किया. अब ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 21वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के 21वें दिन 50 लाख की कमाई की है. इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 21 दिनों का कुल कलेक्शन अब 62.05 करोड़ रुपये हो गया है. अजय देवगन की ‘मैदान’ स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. ये मूवी देश के शानदार फुटबॉल कोट सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है जिन्होंने भारतीय टीम को अंतरराष्ट्री मंच पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और देश को गर्व करने का मौका दिया था. ‘मैदान’ की इंस्पायरिंग कहानी की खूब तारीफ हो रही है लेकिन कमाई के मामले में ये फिल्म भी रिलीज के पहले ही दिन से फुस्स साबित हुई.हालांकि तीसरे हफ्ते में ‘मैदान’ के कारोबार में तेजी भी देखी जा रही है. ‘मैदान’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 28.35 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 9.95 करोड़ की कमाई की थी. वहीं रिलीज के तीसरे हफ्ते के तीसरे मंडे फिल्म ने 50 लाख और तीसरे मंगलवार 70 लाख का कलेक्शन किया. अब ‘मैदान’ की रिलीज के तीसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के तीसरे बुधवार यानी 21वें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके बाद ‘मैदान’ की 21 दिनों की कुल कमाई अब 45.10 करोड़ रुपये हो गई है.’बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के पहले दो हफ्तों में ‘मैदान’ से ज्यादा कलेक्शन किया. लेकिन तीसरे हफ्ते से ‘मैदान’ बाजी मार रही है और हर दिन ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को कमाई के मामले में धो रही है. अगर अजय देवगन की फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो ये फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को कुल कलेक्शन में भी पछाड़ सकती है. फिलहाल ‘मैदान’ 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है. वहीं ‘मैदान’ ने अब तक 61 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

सियासी मियार की रीपोर्ट