Saturday , May 18 2024

मेट्रो रेल के लिये सबसे महत्वपूर्ण विश्सनीयता, गुणवत्ता है : अनुराग जैन..

मेट्रो रेल के लिये सबसे महत्वपूर्ण विश्सनीयता, गुणवत्ता है : अनुराग जैन..

र को कहा कि उनके लिये अपने नेटवर्क को दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बनाने से अधिक महत्वपूर्ण है इसकी विश्सनीयता और गुणवत्ता को उच्चस्तर पर रखना है। श्री जैन ने डीएमआरसी के 30वां स्थापना दिवस के अवसर पर यह बात कही।
इस अवसर पर सचिव, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा डीएमआरसी अध्यक्ष अनुराग जैन, जीएनसीटीडी के मुख्य सचिव नरेश कुमार, परमवीर चक्र विजेता मानद कैप्टन योगेन्द्र सिंह यादव, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार, प्रसिद्ध गायिका कविता कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यम और जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन एवम अभिनेता सुनील ग्रोवर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
श्री जैन ने कहा, “हम केवल दिल्ली मेट्रो नहीं चला रहे हैं बल्कि लोगों की ज़िंदगी बदल रहे हैं। उनके आवागमन को और सुविधाजनक बनाने का प्रयास कर रहे हैं। महुआ के विजन पर काम कर रहे हैं, जो लगभग पूरा होने वाला है। हमें विश्व स्तर पर दिल्ली मेट्रो की ब्रांड वैल्यू बढ़ानी है।”
उन्होंने कहा कि पूरे देश में मेट्रो नेटवर्क बनाने में डीएमआरसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और आगे भी रहेगी।
डीएमआरसी के 74 कार्मिकों के उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए उन्हें प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार प्रदान किये गये। साथ ही, मेट्रो वुमन और मैन ऑफ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ डिपो एवं राजभाषा पुरस्कार भी दिये गये।
इस वर्ष के विजेता मेट्रो वुमन ऑफ द ईयर: वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक प्रीती कुमारी, मेट्रो मैन ऑफ द ईयर: प्रधान यातायात नियंत्रक मोहम्मद अब्दुस्सुएब अहमद, राजभाषा पुरस्कार: वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक गोपेश कुमार वर्मा हैं। इसके अलावा, सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन: बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सर्वश्रेष्ठ मेट्रो डिपो: शास्त्री पार्क डिपो हैं।