इराकी शिया मिलिशिया ने दक्षिण इज़रायल में एयरबेस पर मिसाइल हमले का किया दावा..

बगदाद, 12 मई। इराक में एक शिया मिलिशिया ने इजरायल के एक सैन्य हवाई अड्डे पर क्रूज मिसाइल से हमले की जिम्मेदारी ली है।
इराक में इस्लामिक प्रतिरोध के नाम से मशहूर मिलिशिया ने शनिवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने भोर में दक्षिणी इज़रायल में रेमन एयरबेस पर लंबी दूरी की अल-अरकाब उन्नत क्रूज मिसाइल से हमला किया।
इसने जोर देकर कहा कि हमला “गाजा पट्टी के लोगों के साथ एकजुटता में” किया गया था, और मिलिशिया ने “दुश्मन के गढ़ों” को निशाना बनाने का संकल्प लिया।
बयान में अधिक विवरण नहीं दिया गया।
सात अक्टूबर, 2023 को गाजा संघर्ष शुरू होने के बाद से इराक में इस्लामिक प्रतिरोध ने क्षेत्र में इजरायली और अमेरिकी ठिकानों पर कई हमले किए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal