ब्राज़ील में मृतकों की संख्या बढ़कर 143 हुई..

साओ पाउलो, 13 मई । दक्षिण ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में प्राकृतिक आपदा से मरने वालों की संख्या बढ़कर 143 हो गई है। जबकि 125 लोग अभी भी लापता हैं और तूफान से प्रभावित छह लाख से अधिक लोगों को बचाया गया है।
नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने रविवार को यह जानकारी दी।
दो सप्ताह की रिकॉर्ड बारिश के कारण पूरा राज्य बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में है, 446 कस्बों में लोगों को बाढ़ के पानी से बचाया गया है जिनमें राज्य की राजधानी पोर्टो एलेग्रे भी शामिल है जहां गुएबा नदी के तटबंध टूट गए है और शहर का आधे से अधिक हिस्सा जलमग्न हो गया है।
गौरतलब है कि राज्य में 29 अप्रैल से लगातार बारिश शुरू हुई और रविवार को भी जारी रही जिससे बाढ़ के पानी के कम होने की उम्मीदें धूमिल हो गईं है और विस्थापितों की संख्या शनिवार के लगभग 441,000 से बढ़कर रविवार को 618,550 हो गई।
राष्ट्रीय मौसम विज्ञान संस्थान ने ब्राजील के दक्षिणी राज्य में सोमवार तक और भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। यह राज्य अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा से सटा है।
गवर्नर एडुआर्डो लेइट ने कहा कि बाढ़ के बाद रियो ग्रांडे डो सुल के पुनर्निर्माण में लगभग 19 अरब रीसिस (3.7 अरब अमेरिकी डॉलर) लगेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal