ठाणे: छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज..

ठाणे, 13 मई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 वर्षीय छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राजस्थान के जोधपुर निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पीड़िता राजस्थान की मूल निवासी है और ठाणे जिले के भायंदर इलाके में रहती है। वह पंजाब में आरोपी से मिली थी और दोनों की दोस्ती हो गई। वह पंजाब में फार्मेसी पाठ्यक्रम की परीक्षा देने गई थी।
नवघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने छात्रा की और अपनी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके उसके गले पर मंगलसूत्र की तस्वीर लगा दी थी और दावा किया कि अब दोनों की शादी हो चुकी है।
जिसके बाद आरोपी ने उसे ‘ब्लैकमेल’ भी किया और धमकी दी कि अगर लड़की ने उसकी मांग पूरी नहीं की तो वह तस्वीर ऑनलाइन पोस्ट कर देगा।
अधिकारी ने कहा कि महिला ने 24 दिसंबर, 2023 को अपने घर पर कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal