लॉस एंजेलिस वापस लौटीं प्रियंका चोपड़ा, कहा – ‘घर पर रहना आत्मा को सुकून देता है’

मुंबई, । फ्रांस में अपकमिंग फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ की शूटिंसियासी मियार की रीपोर्टग के बाद प्रियंका चोपड़ा जोनस लॉस एंजेलिस में अपने घर वापस लौट आयी हैं। प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर घर लौटने की खुशी जाहिर की।
एक्ट्रेस ने अपने घर के इंटीरियर की झलक के साथ अपनी बालकनी से एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “घर पर रहना…मेरी आत्मा को सुकून देता है।” एक्ट्रेस फ्रांस के नीस में ‘हेड ऑफ स्टेट’ की शूटिंग कर रही थीं।
फिल्म में इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं। यह इल्या नैशुलर द्वारा निर्देशित एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। प्रियंका ने 8 मई को बताया था कि उन्होंने शूटिंग पूरी कर ली है और यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal