अजय देगवन की फिल्म सिंघम अगेन के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग पूरी..

मुंबई, 25 मई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म सिंघम अगेन के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई है। अजय देवगन, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स इस फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का कश्मीर शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस मौके पर अजय देवगन ने कश्मीर के प्रशासन को धन्यवाद दिया है।इसके अलावा अजय देवगन ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर के प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा, बेहतरीन शूटिंग और कोऑपरेशन के लिए कश्मीर फिल्म अथॉरिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद। यह बेहद खूबसूरत जगह है और हमें उम्मीद है कि हम यहां दोबारा आते रहेंगे।वहीं रोहित शेट्टी ने भी कश्मीर प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजय देवगन की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शेड्यूल पूरा हुआ… शुक्रिया कश्मीर’।जम्मू और कश्मीर पुलिस के एसएसपी (एसओजी) स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप. ‘सिंघम अगेन’ जल्द आ रही है। फिल्म सिंघम अगेन अगस्त 2024 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
सियासी मियार की रेपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal