डेविड जॉनसन के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी भारतीय खिलाड़ियों ने…
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), , 21 जून । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के सम्मान में अफगानिस्तान के खिलाफ यहां बृहस्पतिवार को टी20 विश्व कप सुपर आठ मैच के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधी।
भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का यहां बृहस्पतिवार को अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यहां केनसिंग्टन ओवल में मैच शुरू होने से तुंरत पहले सूचित किया, ‘‘टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधेंगी जिनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया।’’
जॉनसन ने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक एक टेस्ट खेला था और तीन विकेट झटके थे। सचिन तेंदुलकर सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने जॉनसन के निधन पर शोक व्यक्त किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal