पिछले मैच की आत्मविश्वास को जारी रखना चाहता था: डिकॉक…

सेंट लूसिया, 22 जून । इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में इंग्लैंड के खिलाफ 38 गेंद में 65 रन की आतिशी पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम योगदान देने वाले अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि वह पिछले मैच से मिली आत्मविश्वास को इस मुकाबले में जारी रखना चाहते थे।
डिकॉक की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में 74 रन बनाने वाले डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ चार चौके और चार छक्के जड़े। वह मैन ऑफ द मैच चुने गये।
डिकॉक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘यह (पिच) निश्चित रूप से रात के मैचों जैसा नहीं था। रात के मैच की तुलना में यह पूरी तरह से एक अलग सतह की तरह है। शुरुआती ओवरों में पिच से अतिरिक्त उछाल मिल रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले मैच में मिले आत्मविश्वास को जारी रखना चाहता था। मैं इस मैच को हालांकि एक नये और अलग मैच के तौर पर ही ले रहा था।’’
डिकॉक ने हालांकि मैच जीतने का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर मैच पर अपना नियंत्रण बनाया। इस पिच पर 160 के आस-पास के लक्ष्य का बचाव करना शानदार प्रयास है।’’
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal