टीवी सीरियल ‘रब्बा कैसी ये प्रीत बनाई’ का फर्स्ट लुक जारी..
प्रयागराज/मुंबई, 22 जून। पारिवारिक कहानी पर आधारित हिन्दी टीवी सीरियल ‘रब्बा कैसी ये प्रीत बनाई’ का फर्स्ट लुक शुक्रवार को जारी कर दिया गया। हिट्स एंड वायरल ऑफिशियल व जय गणेश एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनरतले निर्माणाधीन इस धारावाहिक का निर्देशन संगमनगरी के राइटर एवं एक्टर सुधीर सिन्हा कर रहे हैं। जबकि छायांकन हिमांशु यादव हैं।
टीवी सीरियल के निर्देशक सुधीर सिन्हा ने बताया कि इसका पोस्ट प्रोडक्शन का पूरा काम जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो प्रयागराज में लगातार चल रहा है। सीरियल का अधिकांश कार्य कम्प्लीट हो गया है और जो थोड़ा बहुत बचा है उसको भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस सीरियल में कई हिट फिल्में करने वाली और दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बाजीराव बब्बन यादव व सपना सिंह मुख्य भूमिका में हैं। इनके साथ रंगमंच, आकाशवाणी और छोटे परदे के कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका मिला है जिन्होंने बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ते हुए अपने-अपने किरदार को बखूबी निभाया है।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal