‘पिल’ से ओटीटी डेब्यू करेंगे रितेश देशमुख..

मुंबई, 23 जून। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख वेबसीरीज पिल से ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। रितेश देशमुख अब वेब सीरीज की दुनिया में भी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। रितेश अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज ‘पिल’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है। राज कुमार गुप्ता इस आगामी सीरीज के निर्देशक हैं। रितेश ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा के साथ वेब सीरीज का आधिकारिक एलान किया। पिल के पोस्टर से पता चलता है कि यह सीरीज देश के फार्मा उद्योग पर आधारित है। मोशन पोस्टर में रितेश चश्मा पहने, करीने से रखे बालों और घनी मूंछों के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्लेड शर्ट पहनी हुई है और प्रयोगशाला की पृष्ठभूमि के सामने हाथ में एक गोली लिए खड़े हैं। पोस्टर के साथ रितेश एक सवाल पूछते हैं, ‘आपकी दवा वास्तव में किससे बनी है?’ रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज द्वारा निर्मित और राज कुमार गुप्ता द्वारा रचित ‘पिल’ 12 जुलाई, 2024 से जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal