Saturday , September 21 2024

बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मा का आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा, 1952 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मा का आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा, 1952 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नई दिल्ली, 28 जून । बेन कैपिटल समर्थित एमक्योर फार्मास्युटिकल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा।

कंपनी ने बताया कि उसके 1,952 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत का दायरा 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने कहा कि आईपीओ तीन जुलाई को खुलेगा और पांच जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली दो जुलाई को खुलेगी।

आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 1.14 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट