Sunday , November 23 2025

फिल्म अमर ज्योति में मुख्य भूमिका निभाती नजर आयेंगी भूमिका कलिता…

फिल्म अमर ज्योति में मुख्य भूमिका निभाती नजर आयेंगी भूमिका कलिता…

मुंबई, असम मूल की अभिनेत्री भूमिका कलिता फ़िल्म अमर ज्योति में मुख्य भूमिका निभाती नजर आयेंगी।

भारत के पूर्वोत्तर हिस्से असम से निकलकर मुम्बई पहुंची असम मूल की युवा अभिनेत्री भूमिका कलिता फिल्म अमर ज्योति में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। यह फ़िल्म आगामी 15 अगस्त 2024 से शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाने वाली है। इसके बाद इस फ़िल्म को एकसाथ वर्ल्डवाइड वेबकास्ट होने की उम्मीद है। अमर ज्योति को भारत के साथ साथ विदेशों में भी एकसाथ रिलीज करने की तैयारी की जा रही है जिससे यह फ़िल्म हॉलीवुड और बॉलीवुड में एक साथ बड़े पैमाने पर प्रदर्शित हो सके। भारत मे रिलीज होने वाली फिल्म अमर ज्योति के निर्माता डॉन सिनेमा ओटीटी के संस्थापक महमूद अली हैं।

फ़िल्म अमर ज्योति में भूमिका कलिता के साथ रवि किशन , बहरुल इस्लाम सहित अन्य बड़े कलाकार भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।इस फ़िल्म का निर्देशन महमूद अली करने वाले हैं। फ़िल्म की शूटिंग आगामी अगस्त -सितम्बर में असम और कश्मीर में की जाएगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट