मोदी रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर जाएंगे..

नई दिल्ली, 04 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 08 जुलाई को रूस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पर जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर श्री मोदी 08-09 जुलाई को मास्को में होंगे। प्रधानमंत्री 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। दोनों नेता दोनों देशों के बीच बहुमुखी संबंधों की संपूर्ण श्रृंखला की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के समसामयिक क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
इसके बाद, प्रधानमंत्री 09-10 जुलाई के दौरान ऑस्ट्रिया की यात्रा करेंगे। यह 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी। वह ऑस्ट्रिया गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे। ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री और चांसलर भारत और ऑस्ट्रिया के व्यापारिक नेताओं को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री मॉस्को और वियना में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे।
सियासी मीयार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal