प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म निर्माता जॉन लैंडोउ का 62 वर्ष की उम्र में निधन.

लॉस एंजिलिस, 07 जुलाई । प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म निर्माता और ऑस्कर पुरस्कार विजेता जॉन लैंडोउ का निधन हो गया। वह 63 साल के थे। लैंडोउ ने निर्देशक जेम्स कैमरन के साथ मिलकर फिल्म ‘टाइटैनिक’ और ‘अवतार’ सीरीज पर काम किया था।
डिज्नी एंटरटेनमेंट के सह-अध्यक्ष एलन बर्गमैन ने शनिवार को एक बयान जारी कर लैंडोउ के निधन की जानकारी दी। हालांकि, यह नहीं बताया कि मृत्यु किस कारण हुई। बर्गमैन ने कहा, ”जॉन दूरदर्शी थे, जिनकी असाधारण प्रतिभा और जुनून ने कुछ अविस्मरणीय कहानियों को बड़े पर्दे पर जीवंत कर दिया। फिल्म जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है और वह हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। वह एक प्रतिष्ठित और सफल निर्माता थे। साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी थे, जिन्होंने अपने आस-पास के सभी लोगों को प्रेरित किया है।”
कैमरन के साथ लैंडोउ की साझेदारी ने ऑस्कर में तीन नामांकन पाये और ‘टाइटैनिक’ के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता। दोनों ने साथ मिलकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं, जिनमें ‘अवतार’ और ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ शामिल हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal