पूर्वांकरा लिमिटेड ने पहली तिमाही में 1,128 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे…

बेंगलुरु, 12 जुलाईरियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,128 करोड़ रुपये के फ्लैट की बिक्री की।
कंपनी ने बताया कि आवास की मजबूत मांग के बावजूद उसने नई पेशकश स्थगित कर दी है।
पूर्वांकरा लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 1,128 करोड़ रुपये की बिक्री की….जबकि एक साल पहले समान अवधि में 1,126 करोड़ रुपये की बिक्री की थी। हालांकि नियोजित पेशकश को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) तक के लिए टाल दिया गया है।
समीक्षाधीन अवधि में औसत मूल्य प्राप्ति छह प्रतिशत बढ़कर 8,746 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 8,277 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।
पूर्वांकरा लिमिटेड देश का एक प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है। इसकी दक्षिण तथा पश्चिम भारत में महत्वपूर्ण उपस्थिति है।
सियासी मियार की रीपोर्ट