माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का गाना गोली मारब सवतीन के रिलीज…

मुंबई अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का गाना गोली मारब सवतीन के रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘गोली मारब सवतीन के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का सिचुएशन पति का पत्नी के प्रति बेवफाई और किसी दूसरी औरत से दिल्लगी पर आधारित है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का पति किसी और से मोबाइल पर बात करता है और डेट पर मिलने के लिए निकल रहा है। अपने पति का करतूत माही जान जाती है और वह उसका रास्ता रोकती है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत गोली मारब सवतीन के’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय, राजन, कोरियोग्राफर गोल्डी एवं योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal