निर्वाचक अपने विवेक के आधार पर निर्णय ले सकते हैं: बाइडन…

वाशिंगटन, 13 जुलाई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनके निर्वाचक राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें उम्मीदवार बनाए रखने या हटाने का निर्णय अपने विवेक के आधार पर ले सकते हैं क्योंकि पार्टी के नियमों के अनुसार वे ऐसा कर सकते हैं।
हालांकि, पिछले कुछ उदाहरणों और उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया को देखते हुए संभावना है कि अधिकांश निर्वाचक उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे।
बाइडन ने नाटो सम्मेलन से इतर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचक डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में किसी दूसरे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने समेत “जो चाहें वह करने के लिए आजाद हैं।” कुछ ही देर बाद उन्होंने माइक्रोफोन में फुसफुसाते हुए कहा, “ऐसा नहीं होने वाला।”
बाइडन की उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगामी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस चुनाव में उनका मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal