ट्रंप की रैली में गोलीबारी घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ मामले के तौर पर की जा रही : अधिकारी

बटलर (अमेरिका), 14 जुलाई अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया की एक रैली में हुए हमले की घटना की जांच ‘‘हत्या का प्रयास’’ मामले की तौर पर की जा रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि रैली में गोलीबारी करने वाला हमलावर पेनसिल्वेनिया का 20 वर्षीय युवक था।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया। हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी। अमेरिका की ‘सीक्रेट सर्विस’ के एक कर्मी ने हमलावर को मार गिराया।
उसने बताया कि ट्रंप (78) शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान शाम छह बजकर 15 मिनट पर एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी।
ट्रंप की रैली में गोलीबारी घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ मामले के तौर पर की जा रही : अधिकारी..
बटलर (अमेरिका), 14 जुलाई (वेब वार्ता)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया की एक रैली में हुए हमले की घटना की जांच ‘‘हत्या का प्रयास’’ मामले की तौर पर की जा रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि रैली में गोलीबारी करने वाला हमलावर पेनसिल्वेनिया का 20 वर्षीय युवक था।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया। हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी। अमेरिका की ‘सीक्रेट सर्विस’ के एक कर्मी ने हमलावर को मार गिराया।
उसने बताया कि ट्रंप (78) शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान शाम छह बजकर 15 मिनट पर एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal