यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाजों पर दो हमले किए..

दुबई, 17 जुलाई । लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्ग की सुरक्षा के लिए नया अमेरिका विमानवाहक पोत तैनात किए जाने के बीच सोमवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने दो जहाजों पर हमले किए। इजराइल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर जहाजों को निशाना बनाया जा रहा है।
ब्रिटिश और अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, हूती विद्रोहियों के तीन छोटे जहाजों ने यमन के अल हुदायदाह तट के पास पनामा के झंडे वाले और इजराइल के स्वामित्व वाले ‘एमटी बेंटली आई’ को निशाना बनाया। हूती के तीन जहाजों में से सिर्फ दो पर ही चालक दल थे जबकि एक मानवरहित था।
ब्रिटिश सेना के ‘यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स सेंटर’ (यूकेएमटीओ) ने बताया कि ‘‘कथित मानवरहित पोत दो बार जहाज से टकराया जबकि चालक दल वाले दो पोतों से गोलीबारी की गई।’’
इसने बताया, ‘‘जहाज ने सुरक्षा कदम उठाये और 15 मिनट के बाद हमले बंद हो गये।’’ बाद में कप्तान ने सूचना दी कि सिलसिलेवार तीन मिसाइल हमले किए गए जो जहाज के बेहद करीब फटे।
यूकेएमटीओ ने बताया कि बाद में सोमवार को उसी तट पर एक अलग घटना में लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज ‘एमटी चियोस लायन’ पर एक मानवरहित हूती ड्रोन ने हमला किया। यह जहाज मार्शल द्वीप के स्वामित्व वाला था जिस पर तेल के टैंकर लदे थे।
इसने बताया कि दोनों जहाज और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। हूती विद्रोहियों ने बेंटली आई और चियोस लायन पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal