अमेरिकी पत्रकार इवान गेर्शकोविच जासूसी मामले की सुनवाई के लिए रूस की अदालत में पेश हुए..

मॉस्को, 18 जुलाई । ‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ के संवाददाता इवान गेर्शकोविच अपने खिलाफ दर्ज जासूसी मामले में सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को रूस की अदालत में पेश हुए। अदालत ने यह जानकारी दी। गेर्शकोविच, वॉल स्ट्रीट जनरल और अमेरिकी सरकार उनपर लगे आरोपों को खारिज कर चुकी है।
रूसी महाभियोजक कार्यालय ने गेर्शकोविच पर अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के इशारे पर उरलवागोंजावोद संयंत्र के बारे में “खुफिया जानकारी एकत्र” करने का आरोप लगाया है, जहां सैन्य टैंकों और अन्य उपकरणों का निर्माण व मरम्मत की जाती है। गेर्शकोविख् (32) को मार्च 2023 में येकातेरिनबर्ग में रिपोर्टिंग करते समय हिरासत में लिया गया था, वहीं पर मुकदमे की सुनवाई हो रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal