अमेरिका: ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेशन’ में शामिल हुईं मेलानिया ट्रंप..
मिलवाउकी (अमेरिका), 19 जुलाई अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे अपने पति का हौसला बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ (आरएनसी) में शामिल हुईं लेकिन उन्होंने दशकों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए सम्मेलन में भाषण नहीं दिया।
मेलानिया (54) इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए ट्रंप द्वारा दावेदारी पेश किए जाने के बाद से सार्वजनिक समारोहों और सुर्खियों से मुख्य रूप से दूर रही हैं। आरएनसी के सोमवार को शुरू होने के बाद से वह अभी तक इसमें नजर नहीं आई थीं।
बहरहाल, उन्होंने पेनसिल्वेनिया में एक प्रचार अभियान रैली के दौरान ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद पिछले सप्ताह एक बयान जारी कर लोगों से एकजुट रहने का आह्वान किया था।
पार्टी सम्मेलनों में उम्मीदवारों के जीवनसाथियों द्वारा भाषण देना तथा अपने पारिवारिक जीवन के बारे में कहानियां सुनाना परंपरा रही है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जे डी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने भी बुधवार शाम इस परंपरा का पालन किया लेकिन मेलानिया ने भाषण नहीं दिया।
मेलानिया ने 2016 में उनके पति के पहली बार राष्ट्रपति चुने के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति संबंधी सामान्य परंपराओं के कई नियमों को तोड़ा है।
राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के कार्यकाल में वह अन्य प्रथम महिलाओं की तुलना में एकांतप्रिय बनी रहीं और उन्होंने कुछ मामलों पर ही ध्यान केंद्रित किए रखा।
ट्रंप के कार्यकाल के समापन के बाद से उन्हें कई मौकों पर अपने पति के साथ नहीं देखा गया।
जब ट्रंप किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले देश के पहले पूर्व राष्ट्रपति बने, तब भी वह न्यूयॉर्क में उनके साथ नहीं थीं और जब ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी के आधिकारिक तौर पर तीसरी बार उम्मीदवार चुने गए, तब भी वह वहां नहीं थीं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal