ड्यून प्रोफेसी से तब्बू का फर्स्ट लुक रिलीज..

मुंबई, 20 जुलाई । बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की आने वाली हॉलीवुड फिल्म ड्यून प्रोफेसी से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। लाइफ ऑफ पाई’, ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ और ‘द नेमसेक’ के बाद तब्बू इंटरनेशनल फिल्म ‘ड्यून प्रोफेसी’ में नजर आने वाली हैं। वर्ष 2021 में ड्यून किताब पर आधारित ‘ड्यून पार्ट 1’ बनाई गई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी साल मार्च में ‘ड्यून पार्ट 2’ प्रदर्शित हुयी, जो सुपरहिट हुयी। अब ‘ड्यून’ का प्रीक्वल आ रहा है। कुछ समय पहले ही ‘ड्यून’ के प्रीक्वल ‘ड्यून प्रोफेसी’ का एलान हुआ था। इस सीरीज में तब्बू की अहम भूमिका होगी। ‘ड्यून प्रोफेसी’ का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें तब्बू का पहला लुक दिखाई दिया है। वह इस सीरीज में सिस्टर फ्रांसेस्का के किरदार में नजर आयेंगी। उनकी यह सीरीज इसी साल नवंबर में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal