सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल महंगा.

नई दिल्ली, 21 जुलाई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और पाम ऑयल महंगा हो गया वहीं, अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा सप्ताहांत पर 27 रिंगिट बढ़कर4007 रिंगिट प्रति टन हो गया। वहीं, अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 1.68 सेंट की गिरावट के साथ 44.52 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
सप्ताहांत पर खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान सूरजमुखी तेल 110 रुपये, सोया रिफाइंड 72 रुपये और पाम ऑयल 33 रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले कारोबारी सप्ताह के स्तर पर टिके रहे।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 13113 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19560 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12344 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 12160 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 8833 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 11233 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal