Saturday , September 21 2024

ड्रोन हमले में नागरिकों के घायल होने के बाद हिज्बुल्ला ने इजराइल के ग्रामीण इलाके में रॉकेट से हमला किया…

ड्रोन हमले में नागरिकों के घायल होने के बाद हिज्बुल्ला ने इजराइल के ग्रामीण इलाके में रॉकेट से हमला किया…

बेरूत, 21 जुलाई लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने कहा है कि उसके लड़ाकों ने उत्तरी इजराइल में शनिवार को दर्जनों रॉकेट दागे। पिछले नौ महीने में यह पहला मौका है जब हिजबुल्ला ने इजराइल की ओर रॉकेट से हमला किया है।

इससे पहले दिन में इजराइल ने ड्रोन से हमला किया था, जिसमें बच्चों समेत कई लोग घायल हो गये थे। हिजबुल्ला ने इसी हमले का बदला लेने के लिये यह हमला किया है।

हालांकि, फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास ने शनिवार को दावा किया कि उसने गाजा पट्टी में जनसंहार के प्रतिशोध में इजराइल के उत्तर में स्थित शोमेरा गांव में सैन्य चौकी की तरफ लेबनान से रॉकेट दागे।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ (एनएनए) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि शनिवार रात को दक्षिण तटीय गांव अदलून पर इजराइली हवाई हमले में हथियारों के एक केन्द्र को निशाना बनाया गया और इसके बाद कई विस्फोट हुए, जिससे आस-पास के गांवों में छर्रे बरसने लगे।

एनएनए ने अपनी खबर में कहा है कि इससे पास के गांव खरायेब में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबर में हालांकि हथियार के केन्द्र के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन माना जा रहा है कि यह हिजबुल्ला का था। इस क्षेत्र में हिजबुल्ला के चरमपंथी सक्रिय हैं। हवाई हमले के बाद एक घंटे से अधिक वक्त तक विस्फोट होते रहे।

हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल के ग्रामीण इलाके दफना पर बीसियों कत्युशा रॉकेट दागे। यह हमला दक्षिणी लेबनान के गांव बुर्ज अल-मुलुक में एक कार पर इजराइली ड्रोन हमले के कुछ घंटों बाद हुआ। इस हमले में कई लोग घायल हो गए।

एनएनए ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि घायल हुए लोग सीरिया के नागरिक हैं और उनमें बच्चे भी शामिल हैं।

शनिवार को हुए हमले के संबंध में इजराइली सेना ने कहा कि लेबनान से उत्तरी इजराइल की ओर 45 रॉकेट दागे जाने का पता चला है। सेना ने कहा कि इनमें से कुछ को रास्ते में ही नष्ट कर दिया गया जबकि अन्य खुले क्षेत्रों में गिरे। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गोलन हाइट्स में कई स्थानों पर आग लग गई।

सियासी मियार की रीपोर्ट