यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला…

दांबुला, 21 जुलाई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की रविवार को महिला एशिया कप के पांचवें मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां यूएई की कप्तान ईशा ओझा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टॉस के बाद ईशा ने कहा यह ताजा विकेट है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं। पिछले मैच से सीखना जरूरी है। हमने मैदान पर कुछ गलतियाँ की उन्हें सुधारना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है। वहीं भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा हम बल्लेबाजी करना चाहते थे और हम इससे खुश हैं। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव है चोटिल श्रेयंका की जगह तनुजा कंवर को टीम में शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार है…
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका सिंह।
यूएई: ईशा ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (विकेटकीपर), ऋणीता रजीत, समायरा धरनीधरका, कविशा एगोडगे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णवी महेश, ऋतिका रजीत, लावण्या केनी और इंदुजा नंदकुमार।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal