वेदा का नया पोस्टर रिलीज..

मुंबई, 21 जुलाई। जॉन अब्राहम और शरवरी बाघ अभिनीत फिल्म ‘वेदा’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म वेदा के निर्माताओं ने फिल्म का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है, जिसमें शरवरी और जॉन नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में शरवरी घायल नजर आ रही हैं। शरवरी के पैरों पर चोट लगी हुई है और जॉन उन्हें कुछ पीने के लिए देते नजर आ रहे हैं।
शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘वेदा’ का एक नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रही हैं।फिल्म के इस पोस्टर के साथ शरवरी ने एक खास नोट भी लिखा है। शरवरी ने लिखा, अभिमन्यु सर, म्हारी दुनिया में आप एक अकेले ऐसे इंसान हो, जिसने कभी-कोई फर्क नहीं किया। गुरु हो आप मेरे जिसने म्हारा साथ दिया, लड़ना सिखाया, दुनिया की रीति-नीति, सही-गलत सिखाके एक फाइटर बनाया। अन्याय सहना नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ जंग करने का रास्ता आपने सिखाया। आप प्रेरणा हो म्हारी, और मेरे जैसे कई वेदा की। आज गुरू पुर्णिमा के दिन, वादा है ये फाइटर वेदा का आपसे की ये जंग जो अन्याय के खिलाफ छेड़ी है मैंने आखिरतक लड़ूंगी भी और जीतूंगी भी। आपकी शिष्य, वेदा।
निखिल आडवाणी निर्देशित फिल्म वेदा में जॉन और शरवरी के आवा तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म ‘वेदा’ का निर्माण जी स्टूडियोज, उमेश कुमार बंसल, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और जॉन अब्राहम द्वारा किया गया है और मिन्नाक्षी दास द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म वेदा 15 अगस्त को रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal