Saturday , September 21 2024

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया…

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रनों से हराया…

नॉटिंघम, 22 जुलाई ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद क्रिस वोक्स तथा शोएब बशीर की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 241 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और मिकाइल लुईस की सलामी जोड़ी ने 385 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत करते हुये पहले विकेट के लिये 66 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। शोएब बशीर और क्रिस वोक्स की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की पूरी टीम 36.1 मात्र 143 रनों ढेर हो गई। शोएब बशीर ने 41 रन देकर पांच विकेट, क्रिस वोक्स ने 28 रन देकर दो विकेट, गस एटकिंसन ने 49 रन देकर दो और मार्क वुड ने 17 रन देकर एक विकेट लिया। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 51 रन बनाने वाले ओली पोप प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
इससे पहले जो रूट (122) और हैरी ब्रूक (109) की शतकीय पारी मदद से इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 425 रन बनाते हुए वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 385 रन का लक्ष्य रखा था। जो रूट ने अपने करियर का 32वां तथा हैरी ब्रूक ने पांचवां टेस्ट शतक बनाया। वेस्टइंडीज की ओर से जॉडेन सील्स 97 रन देकर चार विकेट विकेट लिये। केविन सिंक्लेयर ने (76) और ऑली पोप ने (51) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अल्जारी जोसेफ को दो विकेट मिले। शमार जोसेफ, जेसेन होल्डर और केविन सिंक्लेयर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने ऑली पोप (121) की शतकीय , बेन डकेट (71) और कप्तान बेन स्टोक्स (69) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से पहली पारी में 416 रन स्कोर खड़ा किया था। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ को तीन विकेट मिले। जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर और केवम हॉज ने दो-दो विकेट लिये। शमार जोसेफ ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके जवाब में केवम हॉज (120) और जॉशुआ डासिल्वा नाबाद (82) की पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 457 रन बनाकर 41 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने चार विकेट लिये। ऐटकिंसन और शेएब बशीर को दो-दो विकेट मिले। मार्क वुड और बेन स्टोक्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया था।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच का स्कोर बोर्ड…

इंग्लैंड पहली पारी..
बल्लेबाज………………………………………….रन
जैक क्रॉली कैच ऐथनेज बोल्ड जोसेफ …………00
बेन डकेट कैच होल्डर बोल्ड शमार जोसेफ …..71
ऑली पोप कैच हॉज बोल्ड जोसेफ…………….121
जो रूट कैच जोसेफ बोल्ड सील्स………………14
हैरी ब्रूक कैच मकेंजी बोल्ड सिंक्लेयर………….36
बेन स्टोक्स कैच सब. (जे लुईस) बोल्ड हॉज..69
जेमी स्मिथ कैच होल्डर बोल्ड हॉज……………36
क्रिस वोक्स कैच होल्डर बोल्ड सील्स…………37
गस ऐटकिंसन कैच हॉज बोल्ड सिंक्लेयर……..02
मार्क वुड नाबाद…………………………………13
शोएब बशीर कैच होल्डर बोल्ड जोसेफ……….05
अतिरिक्त……………………………..12रन
कुल 88.3 ओवर में 416 पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-0, 2-105, 3-142, 4-201, 5-281, 6-342, 7-367, 8-370, 9-408, 10-416
वेस्टइंडीज गेंदबाजी…
गेंदबाज……………ओवर..मेडन..रन..विकेट
अल्जारी जोसेफ……15.3….1….98….3
जेडेन सील्स………..15……1….90….2
जेसन होल्डर……….14……0….60….0
शमार जोसेफ………11.3….2….44….1
केविन सिंक्लेयर……..22….0….73….2
क्रेग ब्रैथवेट…………0.3…..0….2…..0
केवम हॉज………….10……0….44…2
……………………
वेस्टइंडीज पहली पारी
बल्लेबाज…………………………………..रन
क्रेग ब्रैथवेट कैच पोप बोल्ड ऐटकिंसन…..48
मिकाइल लुईस कैच ब्रूक बोल्ड बशीर……21
कर्क मकेंजी कैच स्टोक्स बोल्ड बशीर…….11
ऐलेक ऐथनेज कैच ब्रूक बोल्ड स्टोक्स…….82
केवम हॉज पगबाधा वोक्स………………..120
जेसन होल्डर कैच स्मिथ बोल्ड वोक्स…….27
जॉशुआ डासिल्वा नाबाद……………………82
केविन सिंक्लेयर कैच ब्रूक बोल्ड ऐटकिंसन.04
अल्ज़ारी जोसेफ कैच स्मिथ बोल्ड वोक्स….10
जेडेन सील्स बोल्ड वोक्स……………………00
शमार जोसेफ कैच ऐटकिंसन बोल्ड वुड……33
अतिरिक्त……………………………..19 रन
कुल 111.5 ओवर में 457 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-53, 2-78, 3-84, 4-259, 5-305, 6-355, 7-362, 8-386, 9-386, 10-457
इंग्लैंड गेंदबाजी…
गेंदबाज………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
क्रिस वोक्स……..28……1….84…..4
गस ऐटकिंसन….24.5….4…107…2
मार्क वुड ………20……4….71….1
शोएब बशीर …….25…..0…108…2
बेन स्टोक्स……….12…..0….61….1
जो रूट…………….2…..0…..19….0
…………………………..
इंग्लैंड दूसरी पारी
बल्लेबाज………………………………………रन
जैक क्रॉली रन आउट (सील्स)…………….03
बेन डकेट पगबाधा जोसेफ…………………..76
ऑली पोप कैच सिंक्लेयर बोल्ड जोसेफ…….51
जो रूट कैच मकेंजी बोल्ड होल्डर …………122
हैरी ब्रूक कैच डासिल्वा बोल्ड सील्स……….109
बेन स्टोक्स कैच जोसेफ बोल्ड सील्स………..08
जेमी स्मिथ कैच डासिल्वा बोल्ड सिंक्लेयर…..06
क्रिस वोक्स कैच होल्डर बोल्ड शमार जोसेफ..12
गस ऐटकिंसन नाबाद 21
मार्क वुड बोल्ड सील्स 00
शोएब बशीर बोल्ड सील्स 00
अतिरिक्त 17
कुल 92.2 ओवर में 425 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-8, 2-127, 3-140, 4-329, 5-341, 6-348, 7-378, 8-419, 9-421, 10-425
वेस्टइंडीज गेंदबाजी..
गेंदबाज……………ओवर..मेडन..रन..विकेट
अल्जारी जोसेफ…….20…..0….103….2
जेडेन सील्स……….22.2…1……97….4
शमार जोसेफ………..19….0…..75…..1
जेसन होल्डर ……….15….2…..54…..1
केविन सिंक्लेयर……..15….1…..78…..1
क्रेग ब्रैथवेट……………1…..0…..6…….0
……………………
वेस्टइंडीज दूसरी पारी
बल्लेबाज…………………………………रन
क्रेग ब्रैथवेट कैच स्मिथ बोल्ड वोक्स…..47
मिकाइल लुईस कैच स्मिथ बोल्ड वोक्स..17
कर्क मकेंजी कैच स्मिथ बोल्ड बशीर……01
ऐलेक ऐथनेज कैच रूट बोल्ड बशीर……01
केवम हॉज पगबाधा बशीर……………….00
जेसन होल्डर बोल्ड बशीर……………….37
केविन सिंक्लेयर कैच क्रॉली बोल्ड वुड…01
जॉशुआ डासिल्वा पगबाधा ऐटकिंसन……14
अल्जारी जोसेफ बोल्ड ऐटकिंसन……….00
जेडेन सील्स नाबाद………………………08
शमार जोसेफ बोल्ड बशीर……………….08
अतिरिक्त……………………………9 रन
कुल 36.1 ओवर में 143 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-61, 2-66, 3-74, 4-75, 5-82, 6-91, 7-113, 8-113, 9-129, 10-143
इंग्लैंड गेंदबाजी..
गेंदबाज……..ओवर..मेडन..रन..विकेट
क्रिस वोक्स……8……3….28…..2
गस ऐटकिंसन…9……1…..49…..2
मार्क वुड………8……2…..17…..1
शोएब बशीर..11.1…..2…..41…..5

सियासी मियार की रीपोर्ट