बाइडेन के हटने पर आश्चर्य नहीं, डेमोक्रेट किसी को उतारें,उसे धूल चटाऊंगा: ट्रंप.
वाशिंगटन, 22 जुलाई । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव मैदान से हटाने की घोषणा पर कहा है कि उन्हें श्री बाइडेन के इस फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं है। ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब डेमोक्रेटिक पार्टी उनके खिलाफ चाहे सुश्री कमला हैरिस (उपराष्ट्रपति), हिलेरी क्लिंटन (पूर्व विदेश मंत्री) या मिशेल ओबामा (पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी), किसी को भी उतारे , उसे वह धूल चटा देंगे। ट्रम्प ने कहा, “वाह! श्री बाइडेन बाहर हो गए! वह विमान की सीढ़िया से चलकर उतर तो सकते नहीं, तो उनसे अगले चार महीने (श्री बाइडेन के कार्यकाल के बाकी के चार महीने) देश क्या चलाया जाएगा। इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं की बाइडेन मैदान से हट गए हैं। वर्ष 2024 का राष्ट्रपति पद का अगला उम्मीदवार चाहे सुश्री कमला हैरिस हो, हिलेरी क्लिंटन हो या मिशेल ओबामा, मैं उन्हें धूल चटा दूंगा!”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal