पाकिस्तान ने यूएई को 10 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल में पहुंचा..

दाम्बुला, 24 जुलाई । बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा के नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में यूएई को 10 विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान ने इसके बाद भारत की नेपाल पर 82 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत तीन मैच में तीन जीत से छह अंक के साथ ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर रहा। पाकिस्तान ने तीन मैच में दो जीत से चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। नेपाल तीन मैच में एक जीत से दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि यूएई की टीम तीनों मैच हारकर खाता खोलने में भी नाकाम रही।
यूएई के 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुल की 55 गेंद में आठ चौकों से नाबाद 62 रन की पारी और मुनीबा अली (नाबाद 37) के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने 14.1 ओवर में बिना विकेट खोए 107 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की।
यूएई की टीम इससे पहले सादिया (11 रन पर दो विकेट), तुबा हसन (17 रन पर दो विकेट) और नासरा संधू (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी।
यूएई की ओर से सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश ने 36 गेंद में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज और कप्तान ईशा ओझा (16) और खुशी शर्मा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal