स्पेन को 2-1 से हराकर मिस्र पुरुष फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में…

सेंट एटीने (फ्रांस। इब्राहिम आदिल के दो गोल की मदद से मिस्र ने मंगलवार को यहां स्पेन को 2-1 से हराकर ग्रुप सी में शीर्ष पर रहते हुए पेरिस ओलंपिक की पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
इब्राहिम ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया जबकि स्पेन के लिए एकमात्र गोल मैच के अंतिम लम्हों में सेमु ओमोरोडियोन ने किया।
स्पेन की टीम पहले ही नॉकआउट दौर में जगह बना चुकी थी और ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए खेल रही थी लेकिन मिस्र ने उसे पछाड़ दिया।
ग्रुप के एक अन्य मैच में डोमीनिकन गणराज्य ने उज्बेकिस्तान से 1-1 से ड्रॉ खेला। उज्बेकिस्तान की टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी जबकि ड्रॉ के साथ डोमीनिकन गणराज्य का सफर भी थम गया।
प्रत्येक चार ग्रुप से शीर्ष दो टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी। क्वार्टर फाइनल में किसी टीम का सामना किससे होगा इसका फैसला बुधवार को होने वाले मुकाबलों के बाद होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट