रितेश पांडे, शिवानी सिंह, जूली राजपूत का बोलबम ‘गउरा जी से मांग लिहा’ रिलीज..

मुंबई, 01 अगस्त रितेश पांडे, शिवानी सिंह और जूली राजपूत का बोलबम ‘गउरा जी से मांग लिहा’ रिलीज हो गया है।
रितेश पांडे सावन के महीना में बाबा धाम देवघर जाकर भक्तिभाव में डूबे नजर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में वह सिंगर शिवानी सिंह के साथ भक्ति से परिपूर्ण बोलबम सांग ‘गउरा जी से मांग लिहा’ लेकर आये हैं, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में रितेश पांडे और जूली राजपूत ने मनमोहक परफॉर्मेंस किया है। यह वीडियो सांग बाबा धाम जल चढ़ाने जाने की तैयारी कर रहे शिव भक्तों पर आधारित है। जिसमें एक शिव भक्त बाबा धाम कांवर लेकर जाने के लिए रेडी है। वह अपनी प्रेमिका को आवाज लगाकर देवघर जाने की बात बताता है तो उसकी दिलरुबा भी साथ में चलने के लिए तैयार हो जाती है। वे दोनों एक दूसरे के साथ जन्म-जन्मांतर तक साथ रहने के लिए शिवधाम जाकर आशीर्वाद पाना चाहते हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम ‘गउरा जी से मांग लिहा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को राजन सम्राट ने लिखा है, जबकि संगीतकार धर्मेन्द्र चंचल हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी सुनील बाबा, गौरव राय जी, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन आनंद सुल्तानपुरी और मनीष काटा ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal