अली फजल की कई फिल्में पाइपलाइन में -टॉप फिल्म मेकर्स के साथ काम करने को लेकर मानते है खुद को भाग्यशाली..

मुंबई, 01 अगस्त बालीवुड एक्टर अली फजल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। अली फजल जल्द ही लाहौर 1947, मेट्रो इन दिनों और ठग लाइफ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों में काम करके वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं और आमिर खान, राजकुमार संतोषी, मणिरत्नम तथा अनुराग बसु जैसे कलाकारों के साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर द्वारा निर्मित और संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म लाहौर 1947 के बारे में अली ने कहा, आमिर खान के साथ काम करना सम्मान की बात है। वह न केवल शानदार एक्टर हैं, बल्कि बेहतरीन प्रोड्यूसर भी हैं। राजकुमार संतोषी का डायरेक्शन फिल्म में यूनीक पर्सपेक्टिव लाता है। मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। अली सुपरस्टार कमल हासन के साथ ठग लाइफ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे। इसका डायरेक्शन मणिरत्नम ने किया है।
एक्टर ने कहा, मणिरत्नम एक मास्टर स्टोरीटेलर हैं, जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। आर्ट को लेकर उनका विजन और डेडिकेशन प्रेरणादायक है। उनके बैनर तले ठग लाइफ से जुड़ना सौभाग्य की बात है। अनुराग बसु की तारीफ करते हुए अली ने कहा: अनुराग बसु की स्टोरीटेलिंग बेजोड़ है। ह्यूमन इमोशन्स और रिलेशनशिप को बारीकियों को दर्शकों के सामने पेश करने की उनकी कला बिल्कुल हटकर है। उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। एक्टर ने आगे कहा, मैं ऐसे दिग्गज फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं। मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं। यह मौका एक आशीर्वाद की तरह हैं, और मैं हर एक किरदार को निभाने में अपना बेस्ट दूंगा। बता दें कि अली फजल वेब सीरीज रक्त ब्रह्मांड को लेकर भी इंटरनेट पर छाए हुए हैं। इस सीरीज में वह साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।
यह सीरीज एक पीरियड फैंटेसी थ्रिलर ड्रामा होगी। इस वेब सीरीज के छह एपीसोड होंगे जिसको राही अनिल बर्वे के साथ राज और डीके डायरेक्ट करेंगे। इसमें आदित्य रॉय के साथ वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगी। मालूम हो कि बॉलीवुड के पसंदीदा कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल इन दिनों पैरंटहुड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। कपल ने 16 जुलाई को परिवार में बेबी गर्ल का वेलकम किया। अली फजल जहां पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बने हुए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal