अवीवा इंडिया अपने नए सिग्नेचर सीरीज़ का विस्तार किया..

नई दिल्ली, 02 अगस्त । निजी जीवन बीमा कंपनी अवीवा लाईफ इंश्योरेन्स ने आज दो इन्श्योरेन्स प्लान अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेन्ट प्लान प्लेटिनम और एन्हान्स्ड अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान विद प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज-के साथ अपनी प्रमुख सिग्नेचर सीरीज़ का विस्तार करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के साथ अवीवा अपने प्रोडक्टों में प्रीवेन्टिव वैलनैस को शामिल करने वाला पहला ब्राण्ड बन गया है। अवीवा के उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के दृष्टिकोण ‘लिव लाईफ’ के तहत दोनों प्लान डिज़ाइन किए गए हैं, जो आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ समग्र कल्याण को भी सुनिश्चित करेंगे। उसने कहा कि आधुनिक फीचर जैसे कस्टमाइज़ेबल कवरेज, बचत एवं वैल्यू-एडेड वैलनैस सेवाओं के साथ ये नए प्लान उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट मूल्य एवं समग्र फाइनैंशियल समाधान उपलब्ध कराने की अवीवा की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal