Saturday , September 21 2024

फोन स्लो काम करता है? तो आज ही जान लीजिए काम की टिप्स, दूर हो जाएगी दिक्कत..

फोन स्लो काम करता है? तो आज ही जान लीजिए काम की टिप्स, दूर हो जाएगी दिक्कत..

स्मार्टफोन के जरिए कितने सारे काम किए जा सकते हैं, यह बात तो आप जानते होंगे। लगातार तकनीक में विकास हो रहा है,ऐसे दौर में अगर स्मार्टफोन बहुत धीमा या फिर हैंग करने लगे तो काफी परेशानी होती है। अगर आप इस तरह की दिक्कत से अक्सर परेशान रहते हैं तो आपको अब इस दिक्कत से निजात मिल सकती है। आप कुछ खास काम कर रहे हैं और ऐसे में फोन बीच में अटक जाए तो आपको आगे बताई गई टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

फोन में मौजूद सभी एप का कैशे साफ करें
-आजकल लोगों के फोन में काफी सारे एप होते हैं, ऐसे में कई बार कुछ एप धीरे-धीरे कैशे जमा कर लेते हैं।
-ऐसे में फोन की सेटिंग में जाएं और फिर स्टोरेज के विकल्प पर जाना है।
-इसके बाद डिलीट कैशे पर क्लिक करें और फिर क्लीयर कैशे पर टैप करें।
-फिर जिस एप से कैशे साफ करना चाहते हैं, उसकी सेटिंग में जाएं और कैशे साफ करें।

स्टोरेज कैशे को करें साफ

-बेहद ही कम लोग फोन की स्टोरेज में मौजूद कैशे को साफ करते हैं। मगर ऐसा करने से फोन पहले से फास्ट हो सकता है।
-सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और फिर स्टोरेज पर क्लिक करें।
-इसके बाद जिन फोटो, वीडियो और फाइल्स की जरूरत नहीं है, उन्हें डिलीट कर दें।
-अगर आपने फोन में ऐसे एप्स को रखा हुआ है, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो ऐसे एप्स को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। इससे फोन की स्पीड बढ़ जाती है।

फोन करें अपडेट

-अगर आपने काफी समय से अपने फोन को अपडेट नहीं किया है तो भी फोन स्लो और हैंग यानी डिवाइस में अटकने की दिक्कत आ सकती है।
-इस परेशानी से बचने के लिए फोन कंपनी द्वारा भेजे जाने वाले नए अपडेट को बिना देरी के फोन में डाउनलोड कर लेना चाहिए।
-कई बार फोन कंपनियां कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर अपडेट भेजती हैं, जिनकी वजह से फोन की स्पीड बढ़ जाती है।

काम आएगी यह ट्रिक
-फोन अगर काफी धीमा और हैंग कर रहा है तो फोन को एक बार बंद करके रिस्टार्ट करें।
-कई बार डिवाइस को बंद करके शुरू करने से फोन की कुछ परेशानियां दूर हो जाती हैं।
-अगर आप आप समय-समय पर ऐसा करते हैं तो इससे फोन की क्षमता में इजाफा होता है, साथ ही डिवाइस पहले से बेहतर तरीके से काम करता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट