Sunday , November 23 2025

एथलेटिक्स : भारत की अंकिता और पारूल महिलाओं की 5000 मीटर रेस में 20वें और 14वें स्थान पर…

एथलेटिक्स : भारत की अंकिता और पारूल महिलाओं की 5000 मीटर रेस में 20वें और 14वें स्थान पर…

पेरिस, 03 अगस्त भारत की अंकिता और पारूल चौधरी पेरिस ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा में महिलाओं की 5000 मीटर रेस में क्रमश: 20वें और 14वें स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं। अंकिता ने हीट वन में 16 : 19. 38 का समय निकाला और वह आखिरी स्थान पर रही। वहीं पारूल ने सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 15 : 10.68 का समय निकाला लेकिन 20 धावकों में 14वें स्थान पर रही। दोनों हीट से शीर्ष आठ आठ ने फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

सियासी मियार की रीपोर्ट