Saturday , September 21 2024

केस्कोर हासिल कर सकते थे, लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके: रोहित.. बावजूद

स्कोर हासिल कर सकते थे, लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके: रोहित..

कोलंबो, 03 अगस्त निराश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को यहां पहले वनडे में जीत के लिए 14 गेंद में एक रन बना लेना चाहिए था। भारतीय टीम 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित की 58 रन की तेज पारी 47.5 ओवरों में 230 रन पर सिमट गई। भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के चार स्पिनरों के सामने कभी सहज नहीं रहे।

कप्तान रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘स्कोर हासिल किया जा सकता था। लेकिन इसके लिए आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। हमने टुकड़ों में अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन लय नहीं बना पाए। हमने अच्छी शुरुआत की। लेकिन हमें पता था कि स्पिन आने पर खेल बदल जायेगा। हमने कुछ विकेट गंवा दिए और पिछड़ गये।’’ कप्तान ने ज्यादा आलोचना नहीं करते हुए कहा, ‘‘हमने अक्षर पटेल और केएल राहुल के बीच साझेदारी से वापसी की। लेकिन इनके आउट होने से फिर संतुलन गड़बड़ा गया। 14 गेंद में एक रन नहीं बना पाने से निराश हूं, लेकिन मैं ज्यादा नहीं कहूंगा।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट