जोधपुर मण्डल में भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित..

जयपुर, 06 अगस्त । भारी बरसात के कारण रेलवे के जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा छह अगस्त को रद्द रहेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 09695/96, मारवाड़ जंक्शन -खामली घाट -मारवाड जंक्शन रेलसेवा भी मंगलवार को रद्द रहेगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाडी संख्या 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा जो पांच अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान किया है उसे परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित किया गया है।
इसी तरह मंगलवार को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 14801 जोधपुर-इंदौर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड- फलेरा- अजमेर होकर संचालित होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal