Thursday , January 9 2025

ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करें दूध से बनें ये फेस मास्क..

ग्लोइंग त्वचा के लिए इस्तेमाल करें दूध से बनें ये फेस मास्क..

आज के समय में ग्लोइंग त्वचा पाना काफी मुश्किल काम है। इसके लिए महिलाएं कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट भी लेती हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये ट्रीटमेंट चेहरे पर अच्छा असर नहीं दिखा पाते। ऐसे में आप चाहें तो अपनी दादी-नानी के बताए नुस्खों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप इंस्टेंट ग्लोइंग त्वचा पाना चाहती हैं तो दूध से बने फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

दरअसल, कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। इसी के चलते आज के इस लेख में हम आपको कच्चे दूध से घरेलू फेस मास्क बनाना बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी घर बैठे अपने लिए फेस मास्क तैयार कर सकें। घरेलू फेस मास्क तैयार करने के लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। तो चलिए बिना देर किए आपको भी इन्हें तैयार करने का आसान तरीका बताते हैं।

दूध और शहद फेस मास्क

दूध से पहला फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 टेबलस्पून दूध और 1 टेबलस्पून शहद मिक्स करें। अब इन दोनों चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा।

दूध और हल्दी फेस मास्क

इस मास्क को तैयार करने के लिए एक कटोरी में 2 टेबलस्पून दूध में 1 चुटकी हल्दी मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे भी आपका चेहरा खिल उठेगा।

दूध और बेसन फेस मास्क

ये मास्क बनाना काफी आसान है। इसे बनाने के लिए 2 टेबलस्पून दूध में 1 टेबलस्पून बेसन मिक्स करके इसका पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

दूध और आलू का रस फेस मास्क

दूध के साथ-साथ आलू के रस में भी कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए काफी लाभदायक हैं। इसका मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले 2 टेबलस्पून दूध में 2 टेबलस्पून आलू का रस मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के बाद चेहरे को धो लें।

सियासी मियार की रीपोर्ट