Friday , September 20 2024

दुनिया की सबसे सस्ती जगह, जहां जाते ही आयेगी करोड़पति वाली फिलिंग!

दुनिया की सबसे सस्ती जगह, जहां जाते ही आयेगी करोड़पति वाली फिलिंग!

वियतनाम पर्यटन के मामले में काफी पसंदीदा देशों में से एक है. यहां आपको शहर के शोर-शराबे से दूर प्रकृति का प्राकृतिक नजारा देखने को मिलेगा. जो लोग घूमने का शौकीन होते हैं, वे ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां खूबसूरत नजारा देखने को मिले और पैसे भी कम खर्च हो. जिसके लिए वियतनाम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इससे आपकी कम पैसों में आप की एक इंटरनेशल यात्रा हो जाएगी. वियतनाम एक ऐसा देश है जहां भारतीय रूपये का मूल्य बहुत अधिक है. यहां आपको बहुत करोड़पति वाली फिलिंग आएगी.

अगर आपके पास वियतनाम में करीब 1000 भारतीय रुपये हैं तो इसकी कीमत यहां ज्यादा होगी है. वियतनाम अपने स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड, दिलचस्प संस्कृति और खूबसूरत प्रकृति के लिए फेमस है. अगर आप के पास बहुत सारा पैसा न हो, फिर भी आप कुछ हजार रूपयों में वियतनाम जाकर घूम सकते हैं. बहुत सारे लोग दिसंबर और जनवरी में वहां जाना पसंद करते हैं क्योंकि वो नया साल वहीं मनाना चाहते हैं. वियतनाम में नया साल मनाना अन्य देशों के मुकाबले में बहुत सस्ता है.

भारत का एक रूपया बन जाएगा इतना
वियतनाम समुद्र से चारों तरफ से घिरा यह छोटा देश साउथ ईस्ट एशिया में स्थित है. यहां घूमने-फिरने के लिहाज से बीच, लेक और जंगल सफारी तीनों ही चीजें उपलब्ध हैं. वियतनाम करेंसी की बात करें तो यहां चलता है वितयनामी डोंग. यहां भारतीय 1 रुपये के बदले आपको 299 वियतनामी डोंग मिल जाएंगे.

कैसे पहुंचें
वियतनाम के लिए कई फ्लाइट्स दिल्ली टू वियतनाम उपलब्ध हैं. जिसका किराया 8,466 रूपये के करीब है. दिल्ली से वियतनाम पहुंचने में आपको 11 घंटे 20 मिनट के करीब लग सकते हैं. यहां आपको रुकने के लिए टूरिस्ट हॉस्टल मिल जाएगा.

सियासी मियार की रीपोर्ट