सीरिया के पश्चिमी प्रांत होम्स में विस्फोट….

दमिश्क, 09 अगस्त। सीरिया के होम्स प्रांत के पूर्वी इलाके अल-शायरात क्षेत्र में गुरुवार रात को लगातार विस्फोट सुनाई दिए। यह जानकारी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने दी।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, ये विस्फोट अल-शायरात सैन्य हवाई अड्डे के पास अल-हमरात रेजिमेंट में हथियार भंडारण डिपो को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले के कारण हुए थे।
सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार रात लगभग 8:55 बजे (1755 जीएमटी), इज़रायली सेना ने उत्तरी लेबनान की ओर से मध्य क्षेत्र में कई सैन्य बिंदुओं को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया। बयान के अनुसार, हमले में चार सैनिक घायल हो गए और कुछ भौतिक क्षति हुई।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal